Thursday, November 7, 2019

''CONGRATULATION'' विद्यालय के छात्र रजत प्रताप सिंह एवं दीपेश कुशवाहा ने विद्यालय का नाम रोशन किया

आज दिनांक 7 नवंबर को दैनिक जागरण द्वारा संस्कारशाला के क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित डिबेट कंपटीशन में नगर के 17 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा,  के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय के दोनों छात्र रजत प्रताप सिंह एवं दीपेश कुशवाहा को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई उन्होंने विद्यालय का नाम रोशन किया बहुत-बहुत धन्यवाद ।