Tuesday, January 26, 2021

72th Ripublic Day Celebration

72th.  REPUBLIC  DAY CELEBRATION 
at
Saraswati Vidya Mandir, 
Kamla Nagar, AGRA

आज 26/1/2021 को सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा में 72 वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम और उत्साह से मनाया गया मुख्य अतिथि आगरा टोरेंट पावर के GM कैप्टन विनय शंकर झा तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक श्री भवेंद्र जी तथा अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमंत गुप्ता रहे। इस महत्वपूर्ण मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक श्री संतोष गुप्ता, अध्यक्ष सीए श्री महेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष श्री अनंत विश्वेंद्र सिंह, प्रबंधक श्री विजय गोयल,  कोषाध्यक्ष श्री मुरारी प्रसाद अग्रवाल, सह प्रबंधक श्री रंगेश त्यागी, सदस्य श्री डीवी डाबर, डॉक्टर अभिलाषा प्रकाश उपस्थित रहै।


































 

Women's Day 2021 Celebration at SVM

अंतररष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय की समस्त मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया।